कांडी/गढ़वा:- कांडी सीओ ने सड़की गांव स्थित सोन नदी से अवैध तरीके से बालू का ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को किया जप्त थाना को किया सुपुर्द बताते चलें कि कांडी सीओ मनोज कुमार तिवारी ने सोमवार को थाना क्षेत्र के सडकी गांव के समीप सोन नदी के किनारे से एक लाल रंग का बिना नंबर प्लेट का महिंद्रा ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आई जिसे लेकर कांडी सीओ मनोज कुमार तिवारी ने अज्ञात गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है इधर पूछे जाने पर मामले की पूरी जानकारी देते हुए कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कारवाही के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा जा रहा है।
साकेत मिश्र