बंशीधर महोत्सव के आयोजन को लेकर दिए गए कई महत्वपूर्ण निर्देश- garhwa

 महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार को पत्र प्रेषित किया जा चुका है: उपायुक्त

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आदर्श ग्राम गरबांध‌ में अबतक किए गए कार्यों की हुई समीक्षा

सांसद आदर्श ग्राम को सभी सुविधाओं से लैस करते हुए एक बेहतर स्वरूप दिया जाएं: सांसद

उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न, मौके पर माननीय सांसद वी.डी. राम रहे उपास्थित

आज दिनांक 24 जून 2022 को उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, जल जीवन मिशन, मिशन अमृत सरोवर तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत अन्य कई विषयों को लेकर समाहरणालय के सभागार में बैठक आहूत हुई। मौके पर मुख्य रूप से माननीय सांसद पलामू लोकसभा क्षेत्र श्री विष्णु दयाल राम, तथा जिले स्तर से अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर श्री आलोक कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री दिनेश सुरीन‌ तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।


बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव के आयोजन की तैयारी के संबंध में परिचर्चा एवं बंशीधर महोत्सव के अवसर पर महत्वपूर्ण व्यक्तियों एवं कलाकारों के ठहरने हेतु बंशीधर नगर में बन रहे अतिथि शाला का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो इसकी समीक्षा की गई। माननीय सांसद ने कहा कि बंशीधर महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य स्तर से राशि आवंटित की जाती है ऐसे में उक्त संदर्भ में पत्राचार करते हुए इसकी मांग की जाए। इस पर उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य सरकार को पत्र प्रेषित किया जा चुका है साथ ही गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिसे अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर की निगरानी में जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा। मौके पर आदर्श ग्राम के तहत किए गए कार्यो की भी समीक्षा की गई। माननीय सांसद ने आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श ग्राम गरबांध‌ में सी.सी.एल. के सी.एस.आर. मद से संचालित योजनाएं एवं अन्य योजनाओं के विषय में विभाग वार समीक्षा की तथा सांसद आदर्श ग्राम में नियमावली के अनुरूप बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षा, कृषि एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त के द्वारा सिविल सर्जन को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को कार्यशील रखते हुए समय-समय पर उसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श ग्राम में विद्यालयों को डिजिटलाइज करने, खिलाड़ियों के लिए खेल का मैदान विकसित करने, जेएसएलपीएस के तहत उक्त क्षेत्र की महिलाओं को लाभान्वित करने, आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने, आदर्श ग्राम पंचायतों का पूर्ण रूप से डिजिटलाइजेशन किए जाने संबंधी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही गई तथा तथा इसके क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश भी दिए गए। माननीय सांसद ने कहा कि उक्त क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके इसके संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की जाए साथ ही आदर्श ग्राम क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएं ताकि आदर्श ग्राम को सभी सुविधाओं से लैस करते हुए एक बेहतर स्वरूप दिया जा सके। उन्होंने  जिला विकास शाखा को बेहतर विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार कर उसे अपलोड करने का निर्देश भी दिया।


इसके अलावा बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने की दिशा में पेयजल एवं स्वच्छता, विभाग द्वारा किए गए कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही मिशन अमृत सरोवर के तहत आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण या पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार योजना की भी समीक्षा की गई और उसे लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए। माननीय सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कतिपय सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई है परंतु इसमें निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, इस संदर्भ में भी उपस्थित पदाधिकारियों से जायजा लिया गया। माननीय सांसद ने कहा कि वर्तमान में मात्र 3 सड़को में कार्य जारी है, सभी स्वीकृत सड़कें महत्वपूर्ण है इसपर कार्य किया जाए तथा उसे ससमय पूर्ण किया जाए।


बैठक में 2 अन्य महत्वपूर्ण मामलों; पूर्व में लिए गए निर्णय के आलोक में एनएचएआई के द्वारा अन्नराज घाटी क्षेत्र अन्तर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर रोड चौड़ीकरण, फ्लोरिसेंट लाइट तथा साइनेज अधिष्ठापन समेत अन्य कार्यों के लंबित पाए जाने को लेकर समीक्षा की गई तथा इस कार्य में आने वाली बाधाओं का समाधान करते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही जिले के दिव्यांग जानो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्वेश्य से जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम एक निश्चित प्लानिंग के तहत आयोजित करने का निर्देश जिला कौशल विकास पदाधिकारी को दिया गया।


बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल, जल पथ प्रमंडल, अनुसंधान प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी -सह- जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, एनएचएआई के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, डीआरडीए के कर्मचारी समेत अन्य उपस्थित थे।






Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi