विमल सिंह के हत्यारों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा-- मंत्री मिथिलेश garhwa

 ग्राम-सुखबाना में माननीय मंत्री महोदय श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्व0 विमल सिंह के घर जाकर परिजनों तथा सुखवाना के ग्रामीणों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। श्री ठाकुर ने कहा कि स्व0 विमल सिंह, झा0मु0मो0 के महत्वपूर्ण कार्यकर्ता थे, उनकी हत्या से झा0मु0मो0 को अपूरणीय क्षति हुई है। हत्यारों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। साजिशकर्ताओ की पहचान पुलिस कर लेगी। मौके पर मौजूद डी0एस0पी0, थाना प्रभारी, आदि पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि स्व0 विमल सिंह के हत्यारों को मारे जाने के मामले में पुलिस निर्दोष ग्रामीणों को परेशान ना करें। दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध ही कार्रवाई करें।  मंत्री ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम वासियों को कानून अपने हाथ में लेने से बचना चाहिए। गांव या टोला में आपराधिक गतिविधि का कोई व्यक्ति दिखता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। आगे उन्होंने कहा कि सरकारी नियमानुसार स्व0 विमल सिंह के आश्रितों को मुआवजा एवं अन्य सुविधाएँ दिलाने के लिए वे अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहे हैं। आज मंगलवार को माननीय मंत्री महोदय ने पुलिस अधीक्षक, गढ़वा को अपने आवास पर बुलाकर स्व0 विमल सिंह हत्याकांड का शीध्र उद्भेदन करने, अपराधियों, साजिशकर्ताओ  को तत्काल गिरफ्तार करने, हत्यारों के मारे जाने के मामले में निर्दोष ग्रामीणों को परेशान नहीं करने का निर्देश उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिया। तथा यह भी कहा कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को मिलते हैं वह त्वरित कार्रवाई करें। सोमवार को ग्राम- सुखबाना में स्व0 विमल सिंह के आवास में माननीय मंत्री महोदय के साथ जनाब तनवीर आलम खान, बीस सूत्री अध्यक्ष नितेश सिंह, कंचन कुमार साहू, अरविंद पटवा, अंजली गुप्ता, आशीष केशरी, आशीष अग्रवाल, अंजली गुप्ता, नवादा मुखिया सुरेन्द्र यादव, आर्यन सिंह सहित कई झा0मु0मो0 के वरीय नेता साथ थे।


विकास कुमार की रिपोर्ट 




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi