विधायक प्रतिनिधि ने की नदियों में कचरा डंपिंग पर रोक लगाने की मांग garhwa-

 गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने जिला मुख्यालय की दानरो एवं सरस्वती नदी में कचरा डंपिंग पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शहर के समीपवर्ती सुखबाना में बन रहे कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को यथाशीघ्र चालू कराने की भी मांग किया है। इस संबंध में श्री साहू ने गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन सौंपकर उक्त मांग पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की बात कही है। आवेदन की प्रतिलिपि उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय को भी दिया है।

     सौपे गए आवेदन में श्री साहू ने कहा है कि जिला मुख्यालय में दानरो नदी एवं सरस्वती नदी शहर की करीब 50 हजार की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराती है।गढ़वा नगर परिषद की ओर से शहर का सारा कचरा इन्हीं नदियों में डंप किया जा रहा है। जिससे दोनों नदियां विलुप्ति के कगार पर पहुंच गई हैं। कचरा जलाने से जहरीला धुआं भी शहरवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। आने वाले समय में शहर का भूगर्भ जलस्तर पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि शहर के समीपवर्ती सुखबाना में कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को यथाशीघ्र चालू करा कर, कचरे निस्तारण किया जाए ताकि शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो तथा जहरीले धुंआ मुक्त वातावरण का निर्माण किया जाए,साथ ही उन्होंने दोनों नदियों की बृहद सफाई करते हुए नदियों के दोनों किनारों पर बृक्षारोपण हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद लिया जाए। 

उपायुक्त रमेश घोलप जी ने ज्ञापन के आधार पर तत्काल कार्यपालक पदाधिकारी को कचरा जलाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया साथ ही बताया आकांक्षा संस्था के द्वारा प्रोसेसिंग प्लांट के प्रारम्भ करने हेतु आने वाली अड़चनों को जल्द समाप्त कर प्रोसेसिंग प्लांट चालू करने की बात कही।

नदियों को बचाने तथा वातावरण को शुद्ध हेतु गढ़वा जिले के सभी समाजसेवी व संगठन,विद्यायल,व्यवसाई मिल कर इस मुहिम में शामिल होने की अपील किया।

मौके पर समाजसेवी शमशाद खान अरविंद पटवा उपस्थित रहे-

 गढ़वा उपायुक्त को आवेदन देते विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू


Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi