जैक ने मगलवार को मैट्रिक का परीक्षा फल जारी किया। मैट्रिक की परीक्षा में अप्रगेड हाई स्कूल की सोनी कुमारी ने 484अंक लाकर जिला टॉपर बनी वही शांति निवास के मोहित कुमार और सगमा हाई स्कूल के उज्वल चौबे ने 481अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान प्राप्त किया।तीसरे स्थान पर 479अंक लाकर रोशनी कुमारी ,मंटू कुमार मेहता तीसरे स्थान प्राप्त किया। शांति निवास के कोमल कुमारी, सांवी द्विवेदी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 476अंक लाकर लाकर प्राप्त किया। तलत प्रवीण 473अंक लाकर छठे स्थान पर रहा। 472अंक शांति निवास के आलोक कुमार,अनिशा कुमारी, प्रीति कुमारी और पायल कुमारी ने सयुक्त रूप से सातवा स्थान प्राप्त किया।उसी विद्यालय के नमन सहाय,और सोनाली कुमारी ने आठवां स्थान प्राप्त किया।उत्सव तिवारी 468 अंक लाकर 9 वा स्थान प्राप्त किया वही 466अंक लाकर रौशन कुमार जिला में दसवा स्थान किया है।
विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय का मान बढ़ाया
अप्रगेड हाई स्कूल की प्रिसपल सोनाली कुमारी ने कहा की मैट्रिक की परीक्षा में सोनी कुमारी ने जिला टॉप कर विद्यालय का मान बढ़ाने का काम किया है। छात्र की सफलता पर पूरा विद्यालय के साथ-साथ आज जिले के लोग भी गर्व कर रहे हैं।
शांति निवास विद्यालय के 151 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मैट्रिक की परीक्षा में शांति निवास उच्च विद्यालय के 151 बच्चे निबंधित थे। सभी 151 विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर रोशना ने कहा कि विद्यालय के 154 बच्चे निबंधित है सभी बच्चे प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के 74 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है। वही 80 प्रतिशत से ऊपर 71 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किया है।वही 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर 6 लोगो सफलता हासिल किया है। सिस्टर रोशना ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावक के सहयोग के साथ-साथ बच्चों की मेहनत का परिणाम है कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।
किया है। इसके अलावे इसी स्कूल की आयुषी कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक लाकर जिले में नवां स्थान प्राप्त किया है। जिले में टॉप करने वाली जुली कुमारी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। वही स्कुल के प्राचार्य कृष्णकांत दुबे ने कहा की जैक द्वारा रिजल्ट में स्कूल के छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन से पूरा स्कूल परिवार खुश है। उन्होंने सफल छात्र-छत्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।