धुरकी बीडीओ ने किया विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक dhurki

 धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने प्रखंड मे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक अपने सभी मनरेगा कर्मियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में मंगलवार को की.बैठक के दौरान पिछले बैठक में दिए गये दिशा निर्देश के आलोक मे कार्यों में संतोष जनक कार्य नही करने वाले कर्मीयों से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा.वहीं बीडीओ ने बैठक मे कहा कि  प्रखंड के सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक अपने आपने पंचायतों में किये जाने वाले विकास योजनाओं को भौतिक सत्यापन कर उसकी अद्यतन रिपोर्ट करें.वही मनरेगा योजना से संचालित बिरसा हरित क्रांति योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास करें. वहीं कुप पशु सेड जैसी योजनाओं तेजी लाकर उसे ससमय पूर्ण कराने का प्रयास करें.वही पीएम आवास के लाभुकों को आवास बनाने को लेकर प्रेरित करें.और जो लाभुक समय सीमा के भीतर आवास पूर्ण करते हैं उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को अधिक से अधिक काम मिले इसको लेकर पंचायतों में काम तेजी से करें. काम के अभाव में मजदूर पलायन न करें यह सुनिश्चित करें. बीडीओ ने कहा कि प्रखंडों में जो भी विकास योजनाएं चल रही हैं उन्हें हर हाल में समय सीमा के भीतर काम हो इसके लिए मनरेगा कर्मी एक टीम बनाकर काम करें कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बीपीओ चंद्रशेखर चौबे जेई राकेश रंजन पंचायत सचिव छवी सिंह‌ जगदीश राम अजय सिंह के अलावा सभी रोजगार सेवक उपस्थित थे

 बेलाल अंसारी की रिपोर्ट



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi