डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक डॉक्टर कुमुद रंजन ने बुधवार को
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में प्रतिरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर लोगों के बीच बिरसा जीवन आयुष किट का वितरण किया। इस दौरान आयुष चिकित्सक कुमुद रंजन ने बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, स्थानीय पत्रकारों सहित कई लोगों के बीच उक्त किट का वितरण कर इसके उपयोग और फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बताया कि किट में आयुष क्वाथ,अश्वगंधा वटी,गिलोय घन वटी और आयुष 64 की गोली है। मौके पर लोगों को जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक ने बताया कि किट में मिले गिलोय घन वटी 500 मिली ग्राम में प्रतिदिन दो बार भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ लें। जबकि अश्वगंधा गोली भी 500 मिली ग्राम प्रतिदिन दो बार भोजन के बाद गुनगुने पानी के साथ लें,वहीं आयुष काढ़ा 3 ग्राम पाउडर को 150 मिली लीटर गर्म पानी में उबालकर दिन में एक या दो बार काढ़े के रूप में लें,स्वाद को बेहतर बनाने के लिए गुड़,मुन्नका,कीमा या छोटी इलाईची को मिलाएं। जबकि आयुष-64 की गोली बुखार रहने पर 500 मिली ग्राम दो गोली प्रतिदिन दो बार लेने की बात कही।