भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट-
भवनाथपुर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य गढ़वा जिला कि समाज सेविका महिला रजनी कुमारी उर्फ शर्मा रजनी में भवनाथपुर प्रखंड टॉपर राजकीयकृत उच्च विद्यालय झाग्रखंड के छात्रा रानी कुमारी को इंग्लिश डिक्शनरी देकर एवं मिठाई खिलाकर तथा उपस्थित ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई एवं छात्रा का मनोबल बढ़ाई-
मौके पर महिला समाज सेविका शर्मा रजनी ने कहा कि आज इस अवसर पर मिलने का जो मौका मिला है उसका श्रेय रानी कुमारी को देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनके माताजी पिताजी तथा शिक्षक गण के प्रति आभार व्यक्त की जिनका मार्गदर्शन एवं सहयोग से आज झाग्रखंड की छात्रा पूरे प्रखंड में नाम रोशन की है। वहीं छात्रा द्वारा समाज सेविका महिला से बताया गया कि आगे मैं पढ़ कर डॉक्टर बनना चाहती हूं जिस पर शर्मा रजनी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप होने की बात बताई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत बधाइयां एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
सम्मानित समारोह कार्यक्रम में समाज सेविका महिला के अलावे समाज कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी, सचिव जिला अंचल अमीन संघ जिला गढ़वा के कुंदन कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक राज मोहन यादव जी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज चंद्रवंशी जी, किसान मजदूर एकता मंच के प्रतिनिधि राकेश कुमार गुप्ता जी, वार्ड सदस्य मदन साव जी के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि काफी संख्या में मौजूद थे।