भवनाथपुर।सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप के तत्वावधान में संस्था के उपाध्यक्ष सुबोधकांत पाठक के नेतृत्व में आज भवनाथपुर प्रखंड सिंदुरिया पंचायत अंतर्गत पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के सदस्यों एवं गांव के बुजुर्ग महिला के द्वारा टाउनशिप बैरैक के सामने स्थित मैदान में 11 फलदार एवं छायादार पौधा लगाया गया। इसके साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को भी 25 फलदार एवं छायादार पौधा वितरण किया गया। जिसमें नीम ,पीपल , जामुन,आंवला , कटहल एवं अमरूद का पौधा लगाया गया एवं वितरण किया गया। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष अनुपम राज सिंह ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण हेतु शपथ दिलाया की लगाएं गए पौधों को संरक्षण करने से आने वाले समय में यह पेड़ बन कर आपको फल,छाया और शुद्ध वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने इस वर्ष से संबंधित पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा की इस वर्ष हमारी संस्था इस क्षेत्र से विलुप्त हो रही नदियों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करेगी इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व बचाने हेतु हर संभव प्रयास करेगी। दिन प्रतिदिन हमारे पृथ्वी का जल स्तर नीचे जाते जा रहा है इसका मुख्य कारण है हमारे जलाशय और नदियों का सुखना और इसका एकमात्र उपाय है नदियों का जीर्णोद्धार कर उसके किनारे पौधारोपण करना। इसके लिए हमारी संस्था रणनीति तैयार कर पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण को जनांदोलन बना कर कार्य करेगी । यह तभी सफल होगा जब जन जन की भागीदारी नदियों और जंगलों को बचाने में होगी इसके लिए वन विभाग को भी सक्रिय होने की जरूरत है आए दिन देखें जाते हैं सुबह शाम जंगलों से दर्जनों महिला एवं पुरुष हरे भरे लकड़ियां को काट कर लाते हैं इस पर तत्काल रोक लगना चाहिए।मौके पर उपस्थित संस्था के युवा साथी अमित कुमार भूषण ने उपस्थित लोगों को संस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा की हमारी संस्था पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण के क्षेत्र में पिछले आठ सालों से लगातार कार्य कर रही है। चाहे पॉलिथिन के विरुद्ध अभियान हो या पौधारोपण एवं पौधा वितरण का कार्यक्रम हो । उन्होंने बताया की संस्था की ओर से इस वर्ष भी झारखंड एवं बिहार के विभिन्न हिस्सों में संस्था के सदस्यों द्वारा हजारों पौधारोपण एवं पौधा वितरण कर लोगों को पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण के महत्व बताएगी। मौके पर संस्था के सचिव सत्यम पांडेय, सक्रिय सदस्य पंकज सिंह, धिरेंद्र कुमार, सुर्य प्रकाश सिंह, गंगा राम, रवि सोनी, अश्विनी सिंह, रौशन , छोटू, अनुज कुमार,दारा सिंह एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।