योग कर सुखी होवें. रोगमुक्त रहें. किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े.. डॉक्टर अभिनित विश्वास bhawnathpur

 भवनाथपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भवनाथपुर स्थित राजकीयकृत +2उच्च विद्यालय के परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तर पर आयोजित योगासन कार्यक्रम में भवनाथपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी प्रखंड कार्यालय के कर्मी. शांति निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों और स्थानीय ग्रामीण जनता ने भाग लिया. योग प्रशिक्षक शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी ने सभी लोगों को सामूहिक रूप से योग सूर्य नमस्कार. इलोम विलोम आदि का अभ्यास कराया. इस मौके पर डॉ अभिजीत विश्वास ने कहा कि हम सभी लोगों को नियमित रूप से योग करना चाहिए योग प्राणायाम, आसन के द्वारा हम असाध्य बीमारियों को भी जड़ से समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही खुशी और गर्व की बात है कि आज पूरी दुनिया भारतीय योग और आयुर्वेद विद्या का लोहा मान रही है।इस कार्यक्रम में डाक्टर अभिनित विश्वास, डॉ०किशोर. सरोज सिस्टर. सुनील कुमार. लाकड़ा जी. प्रशांत  धर्मेंद्र .गणपत . जी प्रसाद. राम लखन यादव. विकास कुमार. चंदेल. कृष्णा प्रसाद . के अलावे आदि गण उपस्थित थे।

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi