केतार थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के परती कुश्वानी गांव में नाबालिग लड़की को घर से भगाने के मामले में नामजद आरोपी पप्पू चेरो नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया। वहीं गिरफ्तार आरोपी परती कुश्वनी टोला बघौता निवासी नारायण चेरो के पुत्र पप्पू चेरो जिसका उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपी के खिलाफ केतार थाना में मामला दर्ज कराया था। जहा केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने अभियुक्त के ऊपर धारा 366 एवं पोस्को एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज कर महज 4 घंटों के अंदर में ही युवक को खोज निकाल कर जेल भेज दिया। इस संबंध में केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि थाना में दर्ज प्राथमिकी में अभियुक्त पप्पू चेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पप्पू चेरो के खिलाफ नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर घर से भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पप्पू चेरों के पास से ही लड़की को बरामद किया गया है। वहीं इस छापेमारी दल में स.अ.नी दिनेश चंद्र मांझी तथा अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।