दिनांक 27 जून 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हसकेर, गढ़वा में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक संयुक्त पहल नया भारत, नए अवसर, नई समृद्धि के तहत आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पांचवी से 12वीं पास तथा स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर, आईटीआई डिप्लोमा धारक, ग्रेजुएट व आईटीआई पास बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में अहम कदम बढ़ाने के क्रम में शामिल हो सकते हैं। श्री संतोष कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, गढ़वा द्वारा जिले के युवक- युवतियों से आग्रह किया गया है कि वे इस अप्रेंटिसशिप मेले में शामिल होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं।