कांडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किसान मित्रों की बैठक कर बीटीएम ने कृषि ऋण के लिए 23 जून को आयोजित होने वाली शिविर की दी जानकारी kandi-

 गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राजा घटहुआँ गांव स्थित महुआ पेड़ के नीचे सहिया साथी आशा देवी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग व एकजुट संस्था के सहयोग से सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया कौशल्या देवी उपस्थित थीं।

सहिया साथी आशा देवी ने बताया कि इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य माता व बच्चों में स्वास्थ्य व पोषण को बनाए रखने व गर्भवती माता, धात्री माता को खान-पान, टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना है, जिससे गांव में कुपोषित बच्चे न हों।

बैठक में कोरोना महामारी के पश्चात की स्थिति को पोषण से जोड़ना, माताओं व बच्चों से संबंधित सेवाएं व अधिकार पर भी चर्चा की गई। साथ ही स्वास्थ्य व पोषण को प्रभावित करने वाले सामाजिक कारक पर समझ बनाना व कुपोषण के वंशानुगत चक्र पर जिम्मेदारियों का बंटवारा व सामुदायिक बैठक की योजना बनाने सहित कई प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

आयोजित उक्त बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार राम, सविता से फील्ड सुपरवाइजर सबिता सिंह, सहिया बिन्दा देवी, रंजकला देवी, प्रतिमा देवी, अंजू देवी सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष, गर्भवती व किशोरी ने भाग लिया।

साकेत मिश्र


Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi