कांडी/गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीटीएम ने किसान मित्रों के साथ बैठक कर कृषि ऋण के लिए 23 जून को आयोजित होने वाली शिविर की दी जानकारी कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सत्र 2022/2023 के लिए प्रखंड को मिली टार्गेट की सफ़लता के लिए किसान मित्रों की एक बैठक का अयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता कांडी बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने की इस बैठक में पिछले वर्ष 2021/22 की केसीसी ऋण की समिक्छा की गई बीटीएम राजेश कुमार सिंह ने किसान मित्रों को संबोधित करते हुए कहा की पीएम किसान के लाभुकों को सत प्रतिसत अछातन को लेकर आज बैठक की गई है सत्र 2022/23 में कांडी प्रखंड को पांच हजार चौवन लक्ष्य प्राप्त हुआ है बैठक में स्वस्थ हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत मिट्टी उठाव योजना का भी निर्देश दिया गया इस विनियम योजना अन्तर्गत 50% अनुदान पर ब्लैक चेन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को डुमर्शोता व ओखरगाड़ा पैक्स से डीआरएस 25 z व ir 64 धान का बीज का उठाव किसानों को करने का निर्देश दिया गया बीटीएम ने बताया कि 23 जून को केसीसी का आवेदन जमा करने के लिए प्रखंड कार्यालय में मेगा कैंप का आयोजन किया जाना है पिछले वर्ष प्रखंड के किसानों ने केसीसी ऋण के लिए एसबीआई कांडी शाखा को 1589 आवेदन दिया था जिसके मात्र 6 किसानों का आवेदन स्वीकृत किया गया जबकि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 851 आवेदन में 852 किसानों का आवेदन को स्वीकृत किया गया बैठक में उपस्थित एसबीआई कांडी के शाखा प्रबंधक कृष्णा राम ने बताया कि त्रुटि होने के कारण सेस आवदेन को निरस्त कर दिया गया था बैठक में बिएओ साहिद अंशारी, किसान मित्र विजय पांडे, विनोद राम, रानू तिवारी, भोला मेहता, वरुण पासवान, धननजय मेहता, मनोज पासवान, नीरज कुमार दिवेद, सहित कई किसान सामिल थे।