मोहम्मदगंज पलामू--बहुप्रतीक्षित सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 18635/36 का ठहराव मंगलवार से शुरू हो गया है।ट्रेन के ठहराव को लेकर लोगो में काफी उत्साह मंगलवार की सुबह देखने को मिला।इस मौके पर किसान ब्रिगेड के संरक्षक भाजपा नेता कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे,जिन्होंने उक्त ट्रेन के मोहम्मदगंज में ठहराव को लेकर किसान ब्रिगेड के बैनर तले धरना भी दिए थे।उत्साहित लोगो ने उक्त ट्रेन के ड्राइवर ,गार्ड और मौके पर कार्यरत रेलकर्मियों को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित किया। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उत्साहित लोगो को ड्राइवर को सम्मानित करने से रोकने का भरपूर प्रयास किया,रेल सुरक्षा के अधिकारियों का कहना था कि रात्रि में ठहराव को लेकर विभागीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया है,पर उपस्थित उत्साहित लोगों का कहना था कि सांसद महोदय श्री बी डी राम जी के सफल प्रयास भी ट्रेन के ठहराव में कारगर साबित हुआ है,पर लोगो को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की कोई सूचना नही मिली है,न अखबार से,न ही सोशल मीडिया से ,जिस कारण उत्साह से भरपूर लोगो ने अहले सुबह ट्रेन के ठहरते ही ड्राइवर ,गार्ड सहित रेलकर्मियों को सम्मानित किया।लोगो ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ,रेल मंत्री,पलामू सांसद सहित भाजपा नेता कर्नल संजय कुमार सिंह और भाजपा पार्टी के समर्थन में जोरदार नारे भी लगाए । कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे अपने घर पर ही थे,उक्त ट्रेन के ठहराव को लेकर उत्साहित लोगो ने फोन कर सुबह मोहम्मदगंज स्टेशन पहुँचने की बात कहे, लोगो के बुलावे पर वे भी स्टेशन पहुचकर ट्रेन के ड्राइवर,गार्ड सहित रेलकर्मियों के स्वागत में शामिल हुए।इस मौके पर कर्नल संजय कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी आमलोगों की जनभावना का आदर करती है,श्री सिंह ने मोहम्मदगंज में ट्रेन के ठहराव के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, रेल मंत्री ,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पलामू सांसद सहित सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी रांची जाने के लिए लोगो को निजी या भाड़े के वाहन से बहुत अधिक आर्थिक बोझ झेलना पड़ता था,अब ट्रेन के ठहराव से काफी राहत बताया।श्री सिंह ने हैदरनगर में भी ट्रेन के ठहराव की मांग को दोहराया है,श्री सिंह ने कहा कि राज्य की राजधानी जाने के लिए उक्त ट्रेन बेहतर साधन है,और राज्य वासियो को इसका लाभ मिलना चाहिए।इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।वही पहले ही दिन काफी संख्या में रेलयात्रियों ने ट्रेन से यात्रा का लाभ उठाया।
रेलकर्मियों को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित किया-