मुखिया प्रत्याशी रोहित तिवारी ने मुखिया पद का नामाकन पर्चा भरा palamu

 बिश्रामपुर तोलरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रोहित तिवारी  ने अपने समर्थकों के साथ बिश्रामपुर अंचल कार्यालय में पहुच कर मुखिया पद का नामाकन पर्चा भरा । समाज सेवी रोहित तिवारी ने बताया कि 

 सबसे पहले तोलरा पंचायत का विकाश करना ही मेरा लक्ष्य है।समाज की सेवा करने वाले रोहित 

  ने बताया कि पंचायत की जनता अब सब जान चुकी है इस लिए मुझे मौका मिला तो शिक्षा पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा।पंचातय में कोई भी सरकारी योजना सिस्टम से लागू होगा और समाज को एक जुट बनाकर कदम से कदम मिलाकर सभी जाती धर्म धर्म के लोग एक साथ चलने का काम करेंगे।

शशि शंकर तिवारी की रिपोर्ट


Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi