बिश्रामपुर में आर्केस्ट्रा के डान्सर ने की आत्महत्या palamu

 बिश्रामपुर में आर्केस्ट्रा के डान्सर ने की आत्महत्या ।

पुलिस कर रही है पूरे मामले की छान बिन आत्म हत्या है या हत्या

बिश्रामपुर के नावाडीह कला ओपी थाना क्षेत्र के नावाडीह में चंद्रिका यादव के घर मे एक लड़की ने फंदे में लटकी मिली है ।जो छतीशगढ़ के सरगुजा जिला के मुखतरी की रहने वाली बताई जा रही है जिसका नाम कलावती पावले बताया जा रहा है ।ये आर्केस्ट्रा में नृत्य करने का काम करती थी।इसकी जानकारी ओपी प्रभारी आलोक शोरेन ने दी।



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda