बिश्रामपुर प्रखण्ड के लालगढ़ पंचायत में विकाश की सोच के साथ साथ समाज सेवा करने वाले शरद पासवान उर्फ बुल्लू इस बार चुनावी मैदान में उतरे हुए है । पंचायत की जनता ने बुल्लू को आमजनों की प्रतयाशी बता रहे है मगर देखना यह है की जनता पंचायत में किन प्रत्याशी को मौका देती है ये जनता पर निर्भर है । पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शरद उर्फ बुल्लू बिश्रामपुर प्रखण्ड के अंचल कार्यालय में मुखिया पद से नामाकन पर्चा भरा।साथ ही उन्होंने बताया की मेरी जीत नही ये जीत जनता की होगी अगर मुझे पंचायत की जनता मौका देती हैं तो विकाश और सिर्फ विकाश होगा।पंचायत की जनता अब सब जान चुकी है योजना को सिस्टम से लाना ही पंचातय में मेरी प्राथमिकता होगी।