गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर से गायब बस नगर ऊंटारी के सुनील कबाड़ी के दुकान में - nagar

 श्री बंशीधर नगर : गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर से गायब बस नगर ऊंटारी के सुनील कबाड़ी के दुकान में मिलने की खबर मिली है। इस संबंध में बस के मालिक पांडू थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी लालेंद्र कुमार सिंह ने नगर ऊंटारी थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। साथ ही उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने बस को दिलाने की गुहार लगाई है। 


नगर ऊंटारी थाना में दिये गये आवेदन में बस के मालिक लालेंद्र कुमार सिंह ने लिखा है कि मेरा बस जेएच 01 यू 0277 है, जो मोहम्मदगंज से डाल्टनगंज चलाने का परमिट बना हुआ है। एक माह पूर्व सेमरी से खरौंधा जाने के क्रम में सुंडीपुर बाजार स्थित पुल पर ब्रेकडाउन हो गया था। जिस कारण बस को पुल के पास ही सुरक्षित खड़ा कर दिया गया था। खड़ा कर दिया गया था तथा बस के उपचालक के द्वारा बस की देख रेख की जा रही थी। 


कुछ दिन पूर्व खलासी को आवश्यक कार्य होने के कारण वह घर चला गया था। इसी बीच गत 5 मई को पता चला कि उक्त बस पुल के पास गायब हो गया है। बस के गायब होने की सूचना पर वे वहां जाकर बस के बारे में लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ अता पता नहीं चला। 


7 मई को मेरा बस नगर ऊंटारी के सुनील जायसवाल के कबाड़ी दुकान में कटिंग होने की सूचना मिली थी। सूचना पर उन्होंने आनन फानन में नगर ऊंटारी पहुंचकर सुनील जायसवाल के कबाड़ी दुकान पहुंचा तो देखा कि मेरा बस कटिंग हो रहा है। बस का इंजन, बैटरी तथा आगे की शीशा टूटी हुई है। उन्होंने कबाड़ी दुकानदार से अपना परिचय बताया तथा बस के बारे में जानकारी ली तथा अपना परिचय बताया। 


साथ ही बस की कटिंग नहीं करने का अनुरोध किया। इसी पर सुनील कबाड़ी ने उन्हें भला बुरा बोला। अंत में श्री सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के द्वारा बस की चोरी करने एवं सुनील जायसवाल के कबाड़ी दुकान में बस के कटिंग होने की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर बस की कटिंग करने वाले सुनील जायसवाल नामक कबाड़ी दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं सही हालत में बस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Report-Rashid Anwar


Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi