मुस्लिम धर्मावलम्बियों का त्योहार ईद हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न NAGAR-

 श्री बंशीधर नगर- अनुमंडल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में मंगलवार को मुस्लिम धर्मावलम्बियों का त्योहार ईद हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया.अनुमंडल मुख्यालय में गोसाईबाग स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने ईद की नमाज अदा किया.मौलना अब्दुल कादिर साहब ने ईद की नमाज अदा कराया .ईद को लेकर चारो तरफ उत्साह का माहौल था.सुबह से ही लोग ईद की नमाज अदा करने  ईदगाह की ओर जाते देखे गए.सबसे अधिक उत्साह छोटे बच्चों में दिख रहा था.रंग बिरंगे परिधानों में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ ईदगाह की ओर जा रहे थे.ईदगाह के मैदान में मेला लगा था.बच्चे अपने मन पसंद चीजो की खरीद दारी करते दिखे.सबसे अधिक भीड़ चाट व खिलौनों की दुकानों पर देखा गया.ईदगाह कमिटी द्वारा ईदगाह को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.ईदगाह के बाहर अतिथियों को बैठने के लिए टेंट लगाया गया था.निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कराया गया. ईद की नमाज अदा करने वाले प्रमुख लोगो मे सदर तौहीद खान, सरपरस्त शमीम खान,सलाउद्दीन खां,तस्लीम खान,आमीन खान, कलाम खां,महमूद आलम, तस्लीम खां, मुन्ना खान,महमूद आलम सीनियर ,मो0 नई म खलीफा,नसीम खान,सुहैल खलीफा,लालबाबु खान,शकील अहमद, नसरुल्लाह खान,सहित अन्य के नाम शामिल है .ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया.ईदगाह के बाहर लगे टेंट में विभिन्न राजनीतिक दल के लोग उपस्थित थे . ईद के नमाज के बाद लोगो ने अतिथियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया .मौके पर पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव,बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष शैलेश चौबे,रविप्रकाश बब्लू, वार्ड पार्षद रंजन कुमार उर्फ छोटू , सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

:---ईदगाह के बाहर मैदान में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा ईद की नमाज अदा करने आये लोगो के लिये शरबत, पानी,बिस्किट, बतासा आदि की व्यवस्था किया गया था.मौके पर चैम्बर अध्यक्ष ,शम्भू नाथ सौदागर,हृदया नंद कमलापुरी, उमेश कुमार, ओमप्रकाश चौबे, रंजन कुमार उर्फ छोटू, अनूप निराला, विनोद कांस्यकार,संतोष कुमार जर्दा दुकान,सहित अन्य उपस्थित थे.

Report- Rashid Anwar
Nagar












Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda