साकेत मिश्र
गढ़वा/ कांडी छेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा गांव निवाशी 57 वर्षीय सीआरपी सतेन्द्र नाथ तिवारी ऊर्फ काशी तिवारी की हृदय गति रुकने की वजह से मौत हो गई जानकारी देते हुए समाजसेवी राजेंद्र तिवारी ने बताया कि थोड़ी देर पहले हमलोग साथ में बैठ कर बात किए फिर अचानक उनका तबियत खराब होने लगा जिसके बाद उनके भतीजा चन्दन तिवारी के द्वारा अपने निजी वाहन से मझियाव ले जाया गया जिसके बाद मंझियाओ जाने के क्रम में रास्ते में ही हृदय गति रुकने के वजह से उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद परिवार में शोक की लहर छा गई बताते चलें की मृतक जिला परिषद् प्रत्याशी रिंकी देवी के छोटे ससुर थे। मृतक का दाह संस्कार डूमरशोता सोन नदी में पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया जाएगा
फाइल फोटो :-सतेंद्र नाथ तिवारी ऊर्फ काशी तिवारी