अज्ञात बीमारी के वजह से एक ही परिवार के तीन लोग हैं पीड़ित एक की हुई मौत स्थानीय मंत्री ने लिया संज्ञान kandi-

 गढ़वा/कांडी प्रखंड के गोशांग गांव में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोग हैं पीड़ित एक की हुई मौत स्थानीय मंत्री ने लिया संज्ञान कांडी प्रखंड के खुटहेरीया पंचायत स्थित गोसांग गांव के चिरैयाटांड़ टोला में एक ही परिवार के 3 लोग पिछले कई वर्षों से पीड़ित हैं। उन्होंने कई जगहों पर अपना इलाज भी करवाया लेकिन वह भी बेअसर रहा अंततः थक हार कर उन्होंने इलाज कराना ही छोड़ दिया। अब पीड़ित लोगों का हर दिन मौत के इंतजार में कट रहा है। परिवार के लोग बताते हैं कि इलाज पर अब तक काफी रुपए खर्च हो चुका है। घर की स्थिति अब ऐसी नहीं है। कि वह और इलाज करा सकें परिवार में 70 वर्षीय राम बालेश्वर प्रजापति छोटा भाई 65 वर्षीय मुंद्रिका प्रजापति तथा छोटा भाई कुलदीप प्रजापति की 60 वर्षीय पत्नी देव पति देवी का नाम शामिल है। वही परिवार के सबसे बड़े भाई रामचरित्र प्रजापति की मृत्यु 6 साल पहले इसी तरह की बीमारी से हो चुकी है। राम बालेश्वर प्रजापति बताते हैं कि वह 10 वर्षों से इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं पिछले 2 वर्षों से बिस्तर पर पड़े हैं उनका पैर व कमर काम नहीं करता है। पैर में सूजन है जिसके वजह से वह खड़ा नहीं हो पाते हैं अब तक उन्होंने गढ़वा, मेदिनीनगर, तुमागाड़ा, रांची व वाराणसी सहित कई जगहों पर इलाज करा चुके हैं लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ जांच के दौरान मेदिनीनगर के एक डॉक्टर ने पीने की पानी की खराबी बीमारी की वजह बताया है जब इस संबंध में रेफरल अस्पताल मंझीआओ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद सेठ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीड़िता के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है। मेडिकल टीम भेजकर पानी में फ्लोराइड सहित अन्य चीजों की जांच के साथ-साथ पीड़ित लोगों को समुचित इलाज कराया जाएगा इधर इस मामले में संज्ञान लेते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी डीसी से जांच उपरांत उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi