गढ़वा की बेटी नम्रता यूपीएससी परीक्षा में मारी बाजी 73 वां स्थान ला कर गढ़वा सहित राज्य का नाम रौशन किया garhwa

  गढ़वा की बेटी नम्रता चौबे ने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होकर गढ़वा के साथ पूरे राज्य का नाम रौशन किया है।इस वर्ष का यूपीएससी का परिणाम बहुत ही सुखद कर देने वाला है। परिणाम में शीर्ष 3 रैंक में बेटियों का बोलबाला रहा है। जब शीर्ष रैंक में बेटियां थीं तो गढ़वा की इस बेटी ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

 नम्रता चौबे ने  73 वां स्थान लाकर गढ़वा जिला सहित पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है। । गढ़वा  सदर प्रखंड के हूर मधेया निवासी रमाकांत चौबे की पोती और शिक्षक विपिन चौबे उर्फ गुड्डू चौबे की बेटी नम्रता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करते हुए इस वर्ष 73 वां रैंक हासिल किया। नम्रता की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय शांति निवास उच्च विद्यालय से हुआ है। नम्रता की इस उपलब्धि पर लोगों में काफी खुशी है।रिजल्ट आने के बाद नम्रता के घर बधाई देने वालों का तातां लगा हुआ है।

Report-Vikash Kumar 

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi