पिन्टू सिंह उर्फ विकाश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मैं तोलरा पंचायत का मैं बेटा बन सेवा करना चाहता हूं ।तोलरा पंचायत की जनता से आशीर्वाद मिल रहा है अगर मुझे जनता मौका देती है तो तोलरा पंचायत का विकाश करना ही मेरा लक्ष्य रहेगा।
बिश्रामपुर प्रखण्ड के तोलरा पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने फैशला किया है, बता दे कि पंचायत का पाँच शाल सेवा करने वाली मुखिया सुमित्रा सिंह के पुत्र विकाश सिंह उर्फ पिन्टू सिंह ने पंचायत में विकाश और सिर्फ विकाश करने की बात कही है।