सगमा - श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में तीसरे चरण में गत 24 मई को संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये काउंटिंग का काउंट डाउन शुरू हो गया है।कल यानी 31 मई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रशासन की ओर से इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उधर इसे लेकर प्रत्याशियों की धुकधुकी बढ़ गयी है। मतगणना प्लस टू हाईस्कूल नगर ऊंटारी में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। जानकारी के अनुसार मतगणना के लिये बने कुल 82 टेबल पर 246 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मतगणना को लेकर बनाये गये 82 टेबल
मतगणना के लिये श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के आठ प्रखंडों में कुल 82 टेबल बनाये गये हैं। जिसमें नगर उंटारी, भवनाथपुर एवं रमना प्रखंड के लिये 12-12 टेबल बनाये गये हैं। जबकि खरौंधी, केतार, विशनपुरा एवं धुरकी प्रखंड के लिये 10-10 टेबल बनाये गये हैं। वहीं सगमा प्रखंड के लिये मात्र 6 टेबल बनाये गये हैं।
मतगणना को लेकर कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति
मतगणना के लिये 246 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सभी टेबल पर 1 काउंटिंग सुपरवाईजर एवं 2 काउंटिंग सहायक प्रतिनियुक्त किये गये हैं। सभी कर्मियों को निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतों की गिनती करने का निर्देश दिया गया है।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी काउंटिंग, एसडीओ खुद करेंगे मॉनिटरिंग
एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार स्वयं कांउन्टिंग की मॉनिटरिंग करेंगे।
मतगणना के दौरान मतगणना हॉल में 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। कैमरे की निगरानी में निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतों की गिनती की जायेगी।