रंका अनुमंडल में दिनांक 14 मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक- garhwa

 त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के सफल संचालन को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने पहले चरण के चुनाव के लिए रंका अनुमंडल में प्रतिनियुक्ति सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर श्री आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री राज महेश्वरम, पदाधिकारी रंका श्री राम नारायण सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री दिनेश सुरीन, रंका अनुमंडल के सभी निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मुख्य रूप से मतदान से पूर्व उनके द्वारा मतदान केंद्रों पर की जाने वाली विधि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्हें मतदान की पूर्व संध्या पर तथा मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्रों तक आने-जाने वाले रास्तों की स्थिति की जांच कर ली जाए। मतदान दल के डिस्पैच एवं कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जाए। मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता चिन्हित करते हुए वहां तैयारी के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान नियत समय पर शुरू हो जाए तथा मतदान समाप्ति के पश्चात मतपेटिका सील बंद करने तथा सभी आवश्यक प्रपत्र को पूर्ण कर लेने की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। यदि आवश्यकता के अनुरूप मतदान केंद्रों का रीलोकेशन किया गया है तो ऐसे में उन मतदान केंद्रों का प्रचार- प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे। उपायुक्त ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को वोटिंग परसेंटेज की जानकारी प्रत्येक 2 घंटे में कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने हेतु कई आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही समय-समय पर खैरियत प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने की बात कही गई। उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए रंका अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही मतदान सामग्री की पैकेट के साथ प्रत्येक पोलिंग पार्टी को हेल्थ किट भी मुहैया कराया जाएगा।

बैठक में जोनल पुलिस पदाधिकारियों को भी उनके चुनाव संबंधी दायित्वों के विषय में विस्तार से पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया ताकि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपन्न कराया जा सके। बैठक में बताया गया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की मत याचना, प्रचार-प्रसार या पोस्टर बैनर होर्डिंग पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। चुनाव से पहले चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद शांति व्यवस्था बनाएं रखी जाए। उन्होंने पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था मुस्तैद करने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। 

वहीं उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्लस्टर, मतदान केंद्र, वज्रगृह, काउंटिंग सेंटर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच तथा रिटर्निंग सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने तथा पोलिंग पार्टी के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय से 48 घंटे पूर्व तक की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति न तो कोई सार्वजनिक सभा बुलाएगा न ही आयोजित करेगा या उसमे उपस्थित होगा। नियत समय से 48 घंटे पूर्व निर्वाचन का प्रचार- प्रसार पूर्ण रूपेण बंद कर दिया जाएगा। सभी निर्वाची पदाधिकारी जिले भर में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाएंगे। इसके साथ पंचायत चुनाव को देखते हुए गढ़वा जिला अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र एवं कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर मतदान के लिए नियत समय की समाप्ति के 48 घंटा पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति के अगले दिन प्रातः 7:00 बजे तक की अवधि में संबंधित क्षेत्र में ड्राई डे रहेगा। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के सफल संचालन हेतु सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाए ताकि जिले में भयमुक्त, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जा सके।

विदित हो कि जिले में 3 चरणों क्रमशः दिनांक 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण में श्री बंशीधर अनुमंडल में एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा।








Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi