अपीलीय पदाधिकारी भी नहीं उपलब्ध करा सके सूचना, भारी गड़बड़ी की आशंका
- आरटीआइ के तहत पत्रकार ने मांगी है फुलिया पंचायत में खर्च की गई राशि का ब्योरा
जिले के पांडु प्रखंड के फुलिया पंचायत में 14 वें एवं 15 वें वित की राशि में बरती गई अनियमितता को उजागर करने के लिए पत्रकार मोहम्मद सफी ने आरटीआई के तहत सूचना उपलब्ध कराने की मांग की थी। प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के निर्देश पर भी सूचना उपलब्ध नहीं होने पर मो सफी ने सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने के लिए सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाने का मन बना लिया है ताकि 14 वें एवं 15 वें वित्त की राशि में हुई गड़बड़ी को उजागर कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जा सके। मो सफी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजनाओं की राशि में भारी गड़बड़ी की शिकायत वहां के लोगों ने किया है। वावजूद अभीतक कोई कार्रवाई नही होने से वहां के लोगों में आक्रोश एवं प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति घोर असंतोष व्याप्त है। स्थिति को देखते हुए पत्रकार मो सफी ने मामले की जानकारी के लिए आरटीआई के तहत जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि जबतक उक्त राशि मे बरती गई अनियमितता उजागर कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित नहीं करा देते तबतक वे चैन नहीं लेंगे।
संवाददाता उदित कुमार चौधरी की रिपोर्ट