पिता के सपनो को पूरा करने के लिए पति पत्नी आएंगे चुनावी रण में - VISHRAMPUR-

 सिगसिगी पंचायत के बरिस्ट समाज सेवी की पत्नी किरण देवी अपने समर्थकों के साथ बिश्रामपुर प्रखण्ड अंचल कार्यलय 2-5-2022 तारिक  दिन सोमवार को मुखिया पद से नामाकन पर्चा भरेंगे। मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने बताया कि जनता का इस बार भरपूर सहयोग मिल रहा है पिछले चुनाव में मेरे पिता जी पूर्व प्रत्याशी रहे थे मगर कुछ भोट से आगे नही निकल सके वे हमेशा गरीब दुखियों की मदत के   साथ सहायता भी करते रहते थे।मैं उनके सपनों को पूरा करने लिए चुनावी मैदान में उतर रही हु। उन्होंने सपना देखा था कि सिगसिगी पंचायत में विकाश की गंगा बहाना है।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa