युवा समाजसेवी अनुज कुमार चौधरी ने मृतक के घर पहुँच कर किया आर्थिक सहयोग - untari -

   पलामू जिले के बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत सिगसिगी पंचायत के ग्राम होलंगा में  सोमवार को  BJYM ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सह युवा समाज सेवी अनुज कुमार चौधरी ने मृतक  स्व हरिवंश पाल के परिवार वालों से मिलकर  इस  दुःख की घड़ी मे  संवेदना  व्यक्त की साथ ही मृतक के  परिवारवालो  को ढांढस बंधाया साथ ही उनके परिवार को आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहयोग के रूप में आर्थिक सहयोग भी  किया । साथ ही यह आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी भी मेरी जरूरत पड़ी तो  मैं आपलोगो के लिए सदा तैयार कभी भी  हूँ। मौके पर उपस्थित  शिवनाथ पाल, उपेन्द्र पाल, अमिरका पाल, सरवन पाल, पप्पू चौधरी, नागेन्द्र पाल, बबलू पाल, सहित कई लोग मौजूद थे।




Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa