भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में उमेश यादव घायल sagma-

 गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में उमेश यादव घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोतिया से भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश था। इसी बात को लेकर उमेश यादव घर में अकेला था। उसके घर के सभी परिवार शादी में दूसरे जगह गए हुए थे। अकेला पाकर श्याम सुंदर यादव विनोद यादव कृष्णा यादव रामप्रवेश यादव दीपक यादव निरंजन यादव ने अपने घर के सदस्यों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की सूचना गांव के मुखिया को मिला तो मौके पर पहच मुखिया ने मामला को समझना चाहा लेकिन उक्त लोगों द्वारा मुखिया पर भी टुट पडे मुखिया अकेला रहने के कारण वहां से चल दिए हलाकी गांव वालों की संयोग से उमेश यादव को उठाकर ईलाज के लिए सदर अस्पताल गढवा में भर्ती कराया गया है उमेश की ईस तिथी नाजुक बनी हुई है 

चार घंटे तक धुप में तड़पते रहा उमेश ---- भुमि विवाद में हुई मार पीट की घटना में घायल उमेश यादव लहलहाती धुप में चार घंटे तक तड़पता रहा जो भी व्यक्ति उमेश के बचाव पक्ष में जाना चहता उन व्यक्तियों पर आरोपीयों द्वारा नहीं जाने दिया जा रहा था यहां तक कि गांव के मुखिया जब सुचना पाकर मौके पर पहुंचे तो उनके उपर भी टुट पडे मुखिया ने अपने सुझबुझ से चार घंटे बाद ग्रामीणों की संयोग से उमेश को उठा कर सदर अस्पताल गढवा में भर्ती कराया




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa