जिंदगी और मौत से जूझ रही बेबी, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार palamu-

 पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी गांव निवासी‌ सिकेनदर चौधरी की पत्नी बेबी देवी (36 वर्ष) का बच्चेदानी का आपरेशन दो माह पूर्व शाहपुर पनेरीबांध में केके हास्पिटल  में कराने गई थी जहां डाक्टरों के द्वारा आपरेशन के दौरान गोल ब्लैडर में कैंची लगा दिया गया था जो आपरेशन सही सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद  डाक्टरों ने बेबी को बवासीर बताकर पुनः आपरेशन किया जिसके बाद भी आपरेशन सही सफल नहीं हो पाया। जिसके बाद बेबी के परिजनों ने डाक्टरों पर दबाव बनाया। डाक्टरों ने कहा कि हम इनका आपरेशन दूसरे हास्पिटल में करा देंगे। जहां डाक्टरों ने पुनः बेबी को दूसरे हास्पिटल मां भगवती हास्पिटल में ईलाज के लिए ले जाया गया। जहां लगभग दो सप्ताह अस्पताल में ईलाज चलता रहा लेकिन बेबी की ईलाज में कोई सुधार नहीं हुई और बेबी की हालत और बिगड़ गई। जिसके बाद भगवती हास्पिटल के डाक्टर सुशील पांडेय ने बेबी को रांची ले जाने की बात कहकर डिस्चार्ज कर दिया गया।बेबी के पति सिकेनदर चौधरी ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने प्रशासन से यह गुहार लगाया है कि केके हास्पिटल पर  कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी मरीज के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं किया जा सके। वहीं सिगसिगी गांव निवासी‌ युवा समाजसेवी अनुज कुमार चौधरी ने भी प्रशासन से हास्पिटल पर कार्रवाई करने की मांग कि है। श्री चौधरी ने कहा कि बेबी देवी का घर का आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है जिससे उन्हें रांची भर्ती कराने में बहुत पैसे की खर्च है। उन्होंने आमजनों से अपील किया है कि बेबी देवी व पति सिकेनदर चौधरी खाता संख्या 31326987542 आईएफसी कोड SBIN0002999  पर जिन्हें जो बन सके कृपया मदद करने का कष्ट करें जिससे बेबी का ईलाज रांची में हो सके।




Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa