पलामू जिला प्रशासन और मंदिर समिति अग्निशमन यंत्र  प्रत्येक मंदिर में उपलब्ध कराएं:- अभिभावक संघ। palamu

  अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता किशोर कुमार पांडेय ने कहा कि पलामू जिले के शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मंदिरों में अग्निशमन यंत्र, बालू, कंबल, पानी या अन्य प्रकार के सामग्री जिससे आग लगने पर तत्काल आग बुझाने की व्यवस्था हो सके, उसको उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है।

      क्योंकि अभी मेदिनीनगर कुंड मोहल्ला के अंतर्गत एक महिला मंदिर में पूजा करने के दौरान आगजनी का शिकार हो गई और उसका जीवन नहीं बचाया जा सका। अगर मंदिर में अग्निशमन  यंत्र व बालू या अन्य प्रकार के सामग्री उपलब्ध होता तो संभवत  उक्त महिला का जीवन बचाया जा सकता था।

        इसलिए अभिभावक संघ पलामू जिला प्रशासन और मंदिर समिति के सभी लोगों से आग्रह करता है कि मंदिर में अग्निशमन यंत्र अवश्य उपलब्ध कराएं। ताकि इस प्रकार की  घटना की  पुनरावृति न हो सके।




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa