पलामू जिले के बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत सिगसिगी पंचायत के युवा समाजसेवी पिंटू कुमार चौधरी ने अपने पंचायत वासियों
को हमेशा सुख दुख में साथ देने के लिए रहते हैं तैयार।
बता दे कि आज कल इन दिनों सिगसिगी के युवा समाजसेवी पिंटू चौधरी ने अपनी सेवा भाव के साथ क्षेत्र मे लगे हुए हैं। इसकी चर्चा पूरे पंचायत में की जा रही है । जानकारी के अनुसार सिगसीगी पंचायत में स्थित होलांगा निवाशी
हरिवंश पाल की लंबी बीमारी के कारण कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी।, जिसकी सूचना मिलते ही समाजसेवी पिंटू ने मृतक के घर पहुँच कर परिजनों से मिलकर हर सम्भव मदत दिलाने का भरोशा दिलाया । वही उनका भोज के कार्यक्रम करने के लिए युवा समाजसेवी पिंटू कुमार चौधरी आर्थिक सहयोग के साथ साथ सूखा राशन दिया ।मौके पर उनके सहयोगी छटू पासवान, राम परीखा राम ,लालू चौधरी, सुरेश चौधरी ,शिव कुमार पाल, प्रेमपाल, धीरज गुप्ता , शहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।