तेज धूप के कारण महिला बेहोश होकर गिरी, रेफरल प्रभारी ने कहा धूप से बचने को-- majhiyaw

 झारखंड राज्य सहित मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाकों में तेज चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है। इधर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के परसाखांड़ टोला निवासी जग्गू सिंह की 22 वर्षीय पत्नी सीमा देवी गांव में ही जितेंद्र कुमार के चिमनी ईट भट्ठे से मजदूरी कर अपने घर जा रही थी। घर जाने के क्रम में तेज धूप के कारण गांव के समीप पगडंडी पहुंच पथ पर बेहोश होकर गिर गई। उसके साथ में दो अन्य महिला मजदूरों के द्वारा चरवाहा लोगों के सहयोग से उक्त बेहोश महिला को उसके घर पहुंचाया गया। इसके पश्चात उसके परिजनों के द्वारा शैतान लगने की आशंका को देखते हुए झाड़-फूंक करवाया गया।इस उपरान्त ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा उक्त महिला का इलाज किया गया। इधर इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी एवं तेज धूप चरम सीमा पर है।सभी को तेज धूप से बचने की जरूरत है। कहा कि घर से बाहर निकलते समय छाता, गमछा या तौलिया माथा पर जरूर रखें। साथ ही पानी की मात्रा बढ़ाएं। कहा की चक्कर आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से इलाज करवाएं।




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa