त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के तहत जिले के गढ़वा अनुमंडल में होने वाले चौथे चरण के निर्वाचन के लिए सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। लोगों के द्वारा विभिन्न पदों के लिए पर्चा खरीदा जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को कर दिया गया है वहीं नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख दिनांक 6 मई 2022, पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक है। चौथे चरण में जिले के गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत कांडी, बरडीहा, मझिआंव, मेराल, गढ़वा, डंडा तथा डंडई प्रखंड में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा।
विदित हो कि *जिले में 3 चरणों क्रमशः दिनांक 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण में श्री बंशीधर अनुमंडल में एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा। तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है तथा नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख दिनांक 2 मई 2022, पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक है। वहीं प्रथम चरण निर्वाचन के लिए नामांकन संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं तथा आज प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन हेतु जिले में कुल 2448 मतदान केंद्र बनाए गए है। इनमें 670 मतदान केंद्रों को सामान्य, 1189 को संवेदनशील व 589 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की कैटेगरी में रखा गया है। जिले में कुल 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 9,12,313 मतदाता है। इनमें 4,79,137 पुरूष मतदाता एवं 4,33,176 महिला मतदाता शामिल है। वही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 559 है। निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जिले में गढ़वा अनुमंडल हेतु कृषि उत्पादन, बाजार समिति, गढ़वा, श्री बंशीधर नगर अनुमंडल हेतु राजकीयकृत उच्च विद्यालय प्लस टू नगर उंटारी तथा रंका अनुमंडल हेतु उच्च विद्यालय रंका को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा जिले में कुल 12 कोषांगों का गठन किया गया है, जो निर्वाचन कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिले में 1950 निःशुल्क मतदाता हेल्पलाइन नंबर भी कार्यरत है, जिसकी मदद से लोग अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।