जिले में नियमित टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आज दिनांक 5 फरवरी 2022 को सदर अस्पताल, गढ़वा में मिशन इंद्रधनुष के चौथे चरण के अभियान की शुरुआत हुई साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा का भी शुभारंभ हुआ। इस अभियान की शुरुआत उप विकास आयुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार राय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर संध्या टोपनो व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि हमारे देश में बच्चों को प्रतिरक्षित कर उनके सफल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की जाती है। इसी क्रम में जो बच्चे किसी कारणवश प्रतिरक्षण से छूट जाते हैं या वंचित रह जाते हैं उन्हें प्रति रक्षित करने के उद्देश्य से ही आज सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत रूटीन इम्यूनाइजेशन से छूटे हुए बच्चों को टीका दिया जाएगा। आज से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का द्वितीय चक्र प्रारंभ किया जा रहा है, इसके तहत सभी छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
वहीं सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि गढ़वा जिले में रूटीन इम्यूनाइजेशन (नियमित टीकाकरण) के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गढ़वा जिले को मिशन इंद्रधनुष के लिए चयनित किया गया है। मिशन इंद्रधनुष का यह देश में चौथे चरण का अभियान है। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों की सूची तैयार की जाती है और उसी के अनुरूप उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाते हुए सातों कार्य दिवस में लगातार चार माह तक नर्सों के द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले से स्थान निर्धारित होता है तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाता है ताकि छूटे हुए बच्चों को इस अभियान के तहत रूटीन इम्यूनाइजेशन टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके। उप विकास आयुक्त ने मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण हेतु विस्तृत ड्यू लिस्ट तैयार करने तथा बेहतर रणनीति के साथ क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए टीकाकरण कराने की बात कही साथ ही अभियान के क्रम में कोरोना संक्रमण की वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधी सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही गई।
इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल के परिसर में 1 से 15 अप्रैल 2022 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा की भी शुरुआत साफ सफाई एवं शपथ ग्रहण के साथ की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त की अगुवाई में सभी ने साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने का प्रण लिया।
समारोह में सदर अस्पताल के चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी एवं सहिया, बीटीटी एवं एसटीटी मुख्य रूप से उपस्थित थे।