राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के जिला अध्यक्ष और संरक्षक के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन डीसी महोदय को दिया गया garhwa

 राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता और संरक्षक डॉ राकेश रंजन गुप्ता के नेतृत्व में 5 सूत्रीय ज्ञापन डीसी महोदय को दिया गया डीसी साहब गढ़वा के माध्यम से श्रीमान हेमंत सोरेन जी माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार रांची को मांग पत्र भेजा गया 5 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन देने के संबंध में राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन गढ़वा जिला झारखंड सरकार से आगरा करता है कि हमारा निम्नलिखित 5 सूत्री मांग को पूरा करने की कृपा प्रदान किया जाए 1 बाबा नायक धाम गंजो बारी मधुपुर जिला देवघर को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए 2 देशभक्त दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को सरकारी अवकाश घोषित किया जाए 3जनहित में तेली समाज के पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तेल बोर्ड का गठन किया जाए 4 महाशिवरात्रि के दिन बाबा बैजनाथ मंदिर में तेली समाज के सम्मानित बेटी माननीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद को अपमानित करने वाले पूर्व प्रबंधक श्री रमेश परिहर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाए 5 बाबा बैजनाथ मंदिर में फिर किसी तेली समाज के बेटा बेटी को अपमानित ना होना पड़े इसलिए बाबा बैजनाथ मंदिर प्रबंध समिति में कम से कम एक हथेली को स्थान सुनिश्चित किया जाए मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया इस अवसर पर उपस्थित थे दिनेश प्रसाद जी डॉ आलोक गुप्ताजी टिंकू गुप्ता जी गणेश जी मुकेश कुमार गुप्ता जी विशेश्वर प्रसाद गुप्ता जी गणेश साहू जी लखन प्रसाद गुप्ता जी गुप्ता जी सुनील प्रसाद जी चंदन प्रसाद जी ईलु गुप्ता बसंत गुप्ता जी सूरज कुमार गुप्ता जी नाथू जी और बहुत सारे सम्मानित लोग इस अवसर पर उपस्थित थे




Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa