प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 4,वार्ड सदस्य के लिए 14 तथा पंचायत समिति पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया nagar-

 श्री बंशीधर नगर-तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारम्भ हो गया.नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 4,वार्ड सदस्य के लिए 14 तथा पंचायत समिति पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.मुखिया पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उनमें नरही पंचायत से फूलकुमारी देवी,गरबाँध पंचायत से पूर्व मुखिया सोहन उरांव की पत्नी जामवंती देवी,हुलहुला पंचायत से अंजली कुमारी तथा कुशदण्ड पंचायत से पूर्व मुखिया रविरंजन राम की पत्नी सुनीता देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.वार्ड सदस्य पद के लिए कुम्बा खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 12 से सीमा देवी,वार्ड नम्बर 8 से अमरेश कुमार,वार्ड नम्बर 4 से उपेन्द्र सिंह,वार्ड नम्बर 13 से बिंदा देवी,वार्ड नम्बर 9 से कमला देवी,गरबाँध पंचायत के वार्ड नम्बर 7 से खुशबू देवी,वार्ड नम्बर 5 से रुदा देवी,वार्ड नम्बर 12 से पार्वती देवी,वार्ड नम्बर एक से ममता देवी,वार्ड नम्बर 2 से उचिया देवी,कधवन पंचायत के वार्ड नम्बर 6 से अताउल्लाह अंसारी,कुशदण्ड पंचायत  के वार्ड नम्बर 14 से सलमा बीबी,वार्ड नम्बर 12 से शेख उल्लाह अंसारी,वार्ड नम्बर 7 से शीला देवी तथा हुलहुला खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 2 से जुलेखा बीबी ने अपना नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विभिन्न प्रखंडों के 6 उम्मीदवारों ने कुल 8 सेट में नामांकन दाखिल किया जिसमें नगर उंटारी प्रखण्ड से उर्मिला देवी दो सेट में,सीमा कुमारी व कमासुन बीबी,खरौंधी प्रखण्ड से कृष्णा प्रसाद यादव दो सेट में,दिलेश्वर यादव तथा धुरकी प्रखण्ड से कृष्णा बैठा ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa