तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पहले दिन मुखिया केलिए 37 फार्म बिके तथा वहीं वार्ड केलिए 19 फार्म की बिक्री हुई vishunpura-

 बिशुनपुरा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिशुनपुरा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पहले दिन मुखिया केलिए 37 फार्म बिके तथा वहीं वार्ड केलिए 19 फार्म की बिक्री हुई। मुखिया पद केलिए आर ओ नियुक्त की गई निधि रजवार जानकारी देते हुए बताया की मुखिया केलिए बिशुनपुरा पंचायत से 7, पिपरी कला पंचायत से 11, सरांग पंचायत से 8, पतिहारी पंचायत से 5 और अमहर खाश पंचायत से 6 फार्म खरीदी गई। वहीं वार्ड पार्षद केलिए विभिन्न पंचायत से आए प्रत्याशियों के द्वारा कुल 19 फार्म की खरीदी की गई।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa