भंडार पंचायत की मुखिया प्रत्यासी सरिता देवी 2-5-2022 को दिन सोमवार को मुखिया पद का नामांकन पर्चा भरेंगी। vishrampur

भंडार पंचायत की मुखिया प्रत्यासी सरिता देवी व उनके पति भाजपा नेता सह समाजसेवी दिलीप पासवान 2-5-2022 को दिन सोमवार को बिश्रापमुर प्रखण्ड अंचल कार्यालय में जाकर मुखिया पद का नामांकन पर्चा भरेंगी। समाज सेवी दिलीप पासवान ने बताया कि जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है इस बार सभी वर्ग के लोगो से मुझे आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है।पति पत्नी दोनों दोनो लोग अपने समर्थकों के साथ भण्डार ग्राम से गाजे बाजे के साथ बिश्रामपुर अंचल कार्यालय जायेंगे।







Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa