वृहद स्तर पर प्रचार- प्रसार के साथ एक निश्चित प्लानिंग के तहत स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का दिया गया निर्देश
स्वास्थ्य मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का है लक्ष्य: उप विकास आयुक्त
===========================
आज उप विकास आयुक्त, श्री राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिले भर में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित करने की तैयारियों को लेकर, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (स्वास्थ्य) संध्या टोपनो, जिला समाज कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग व नेहरू युवा केंद्र से आए प्रतिनिधि मौजूद थे।
उप विकास आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित उक्त बैठक में उन्होंने कहा कि एक निश्चित प्लानिंग के तहत बृहद प्रचार- प्रसार के साथ स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाए। हमारा यही उद्देश्य होना चाहिए कि इस मेले के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। श्री राय ने स्वास्थ्य मेले में महत्वपूर्ण स्टॉल लगाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को आंगनवाड़ी सेविका तथा सहायिकाओं की मदद लेते हुए अधिक से अधिक बच्चों व महिलाओं को इससे लाभान्वित करने की बात कही साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य मेले के माध्यम से बच्चों को लाभान्वित करने हेतु एक निश्चित रूप रेखा तैयार करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शिक्षकों की मदद से दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य मेले के जरिए यूडीआईडी कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
विदित हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों जैसे- आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी और गैर- संचारी रोगों की रोकथाम आदि स्वास्थ्य जागरूकताओ एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को जनमानस तक पहुंचाने तथा उन्हें उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से ही गढ़वा जिले में दिनांक 18 अप्रैल 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक सभी प्रखंडों में एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। यह स्वास्थ्य मेला दिनांक 18 अप्रैल 2022 को जिले के भवनाथपुर, मझिआंव, रमकंडा तथा डंडई प्रखंड में, 19 अप्रैल को गढ़वा सदर, नगर उंटारी, केतार तथा चिनियां प्रखंड में, 20 अप्रैल को रमना, मेराल, सगमा तथा बरडीहा प्रखंड में, 21 अप्रैल को विशुनपुरा, धुरकी, कांडी तथा बड़गड़ प्रखंड में वहीं 22 अप्रैल 2022 को भंडारिया, रंका, खरौंधी तथा डंडा प्रखंड में आयोजित होगा। स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान एवं गले से संबंधित बीमारियों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टी.बी. नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, धूम्रपान और तंबाकू के सेवन के बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य संबंधित बीमारियों के इलाज संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त बैठक में निश्चित प्लान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन, दवाओं की उपलब्धता, रोस्टर- वार मेले में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समेत अन्य विषयों पर भी विचार- विमर्श किया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 11 स्टांल, एक रजिस्ट्रेशन काउंटर, एक ओपीडी काउंटर तथा एक दवा वितरण केंद्र बनाया जाएगा। वहीं नेहरू युवा केंद्र की ओर से कुल 34 तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास की ओर से 80 वॉलिंटियर्स की भी प्रतिनियुक्ति मेले में की जाएगी ताकि सहजता से बिना किसी परेशानी के प्रखंड वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।