मुखिया के 12 और सदस्य के 35 सदस्यों ने किया नामांकन Sagma-

 सगमा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न मुखिया के 12 एवं सदस्य के 35 कुल समर्थको 47 प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थको के साथ गाजे बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर बारी बारी से नामांकन दाखिल किया। 

जानकारी के मुताबिक मुखिया के लिए विभिन्न पंचायतों से कुल 12 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जबकि विभिन्न पंचायतों से वार्ड सदस्य पद के लिये कुल 35 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सत्यम कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।


रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट...


Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi