शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन nagar

 श्री बंशीधर नगर -माँ नगीना शाही इंटर महिला महाविद्यालय परिसर में  शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कृष्ण मुरारी सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के शिक्षकों व महाविद्यालय परिवार ने पूर्व प्राचार्य के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य लवली आनंद ने कहा कि कृष्ण मुरारी सिंह का असमय जाना शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति  है. प्रभारी प्राचार्य कमलेश कुमार ने कहा कि कृष्ण मुरारी सिंह विगत दो वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे, उनके निधन  से अपूरणीय क्षति हुई है.शोक सभा में प्राचार्य कमलेश कुमार, रवीना खातून, भरदुल ठाकुर, सविता कुमारी, अविनाश कुमार,आशा कुमारी, कमलेश कुमार, मीरा कुमारी, अनिता कुमारी, माधुरी कुमारी, दिलीप कुमार ,सविता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda