गढ़वा: शहर के कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रा सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को संपन्न हुआ समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने कहा कि गढवा जिला ऐथेलेटिक्स संघ जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान कर रहा है इसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपनी प्रतिभा निखार रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी निरंतर अभ्यास से खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने कहा कि खेलकूद एक तपस्या की चीज है ।इसमें कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। इसमें निरंतर अभ्यास करना पड़ता है । ऐथेलेटिक्स में कई खेल है जिसमें खिलाड़ी अपना करियर बना सकते हैं ।कार्यक्रम का संचालन गढ़वा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आलोक मिश्रा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुशील तिवारी ने किया। इस मौके पर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी ऐथेलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ,कोषाध्यक्ष अजयकांत,जिला खेलकूद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता कमलेश पांडेय, धर्मेंद्र कुमार पाल सत्येंद्र प्रसाद यादव,कौशलेश तिवारी किशोर कुणाल, रामाशंकर सिंह नीलकंठ सिंह ,पंकज शर्मा ,उपेंद्र राम राजन कुमार ,मो शमसाद, राजेश चंद्रवंशी, आलोक श्रीवास्तव, लक्ष्मण राम,प्रदीप सिंह, सरिता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।