निवर्तमान उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक को विदाई दी गई वहीं नव पदस्थापित उपायुक्त श्री रमेश घोलप का स्वागत किया गया
गढ़वा जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम एक सशक्त टीम है, उम्मीद है कि आप सभी आगे भी इसी जज्बे के साथ काम करते हुए जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करने में अपना योगदान देंगे: निवर्तमान उपायुक्त
सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को उन व्यक्तियों तक पहुंचाना है जिनके लिए तथा जिस सोच से वह योजनाएं बनाई गई हैं: उपा
आज दिनांक 2 मार्च 2022 को समाहरणालय के सभागार में विदाई- सह- स्वागत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें प्रखंड व जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में निवर्तमान उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक को विदाई दी गई वहीं नव पदस्थापित उपायुक्त श्री रमेश घोलप का जिले में स्वागत किया गया।
मौके पर नव पदस्थापित उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा एक साथ मिलकर गढ़वा जिले के विकास के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा जिस प्रकार निवर्तमान उपायुक्त के कार्यकाल में आपने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने तथा जिले के विकास हेतु अन्य गतिविधियों में अपना योगदान दिया है, आपसे आगे भी उसी सहयोग की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को उन व्यक्तियों तक पहुंचाना है जिनके लिए तथा जिस सोच से वह योजनाएं बनाई गई हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि उन योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए साथ ही आम नागरिकों की समस्याओं को सुना जाए और उसका समाधान किया जाए। वहीं निवर्तमान उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक ने कहा कि गढ़वा जिले में मेरा पदस्थापन कोरोना काल के दौरान जुलाई 2020 में हुआ, लेकिन हर परिस्थिति में यहां के पदाधिकारियों व कर्मियों का सहयोग प्राप्त हुआ। जब संक्रमण की दर कम हुई तो विकास की बातें हुई और विभिन्न क्षेत्रों में अपेक्षित परिणाम भी हमने पाएं। जिस प्रकार जिले के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने, "आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के सुनियोजित ढंग से आयोजन व उससे प्राप्त समस्याओं के समाधान तथा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कार्य किया, वह उनकी दक्षता को दर्शाता है। गढ़वा जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम एक सशक्त टीम है, उम्मीद है कि आप सभी आगे भी इसी जज्बे के साथ काम करते हुए जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करने में अपना योगदान देंगे।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री राज महेश्वरम ने कहा कि निवर्तमान उपायुक्त के कार्यकाल में हमें हमेशा उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। हमने उनसे सीखा कि विषम परिस्थितियों में भी किस प्रकार अपने कार्यों का निर्वहन किया जाए। चाहे लोक हित में कार्यों का क्रियान्वयन हो अथवा लोक शिकायतों का निवारण, निवर्तमान उपायुक्त हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहें। आगे भी हम इसी प्रकार नव पदस्थापित उपायुक्त के मार्गदर्शन में गढ़वा जिले को विकास की राह पर ले जाने में निरंतर कार्यरत रहेंगे।
मौके पर अपर समाहर्ता श्री पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर श्री आलोक कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा श्री कुमुद कुमार झा ने भी निवर्तमान उपायुक्त को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा नव पदस्थापित उपायुक्त श्री रमेश घोलप को आश्वस्त किया कि जिले के विकास हेतु सभी पदाधिकारी व कर्मी उनके सानिध्य में बेहतर कार्य करेंगे, उपायुक्त के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन उप विकास आयुक्त के द्वारा वहीं धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के द्वारा किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी रंका श्री राम नारायण सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री दिनेश सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा श्री संजय पांडेय, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री धनिक लाल मंडल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, जिले के विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारी, जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।