पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया Garhwa-

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट---

आज दिनांक 16.03.2022 को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं निर्देश दिए गए :- 1. होली एवं शब-ए-बारात पर्व के दौरान सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखते हुए शांति व्यवस्था  कायम रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान हुड़दंगियों सहित सभी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया । संयुक्त आदेश द्वारा निर्गत प्रतिनियुक्ति आदेश के अनुरूप सभी पुलिस पदाधिकारी संबंधित दंडाधिकारी के साथ दिनांक 19.03.2022 तक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहेंगे। 2. लूट, छिनतई जैसे आपराधिक वारदात होने पर अविलंब एक साथ सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपराधियों के विरूद्ध छापामारी किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। ऐसी किसी भी घटना के घटित होने पर संबंधित थाना प्रभारी कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे एवं कंट्रोल रूम जिले के सभी थाना एवं पी0सी0आर0 वाहनों के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य एवं अन्य जिलों के थाना को भी अलर्ट करेंगे, ताकि आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल ना रहे। 3. पूर्व में घटित रंगदारी, लूट, वाहन चोरी इत्यादि घटनाओं को अंजाम देने वाले चिन्हित अपराधिक गिरोह के ऐसे सदस्य जो अभी भी पकड़ में नहीं आए हैं, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपरोक्त अपराधिक गिरोहों के सदस्य जो जेल से बाहर आ चुके हैं उनके वर्तमान गतिविधि का सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित करने अथवा झारखंड क्राइम कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया गया।  4. मार्ग दुर्घटना से संबंधित सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद माननीय न्यायालय में मुआवजा हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया, ताकि पीड़ित अथवा उनके आश्रित को वैधानिक लाभ मिलने में विलंब ना हो। 5. थाना दिवस के अवसर पर अंचल के पदाधिकारी के साथ मिलकर भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों के निपटारे पर बल दिया गया, ताकि ऐसे विवाद से उत्पन्न होने वाले अपराधिक कांडों में कमी लाई जा सके। 6. माननीय न्यायालय से निर्गत  वारंट/ कुर्की, सूचना अधिकार से संबंधित मामले, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन एवं पी0जी0 पोर्टल से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।  7. अपनी समस्याओं को लेकर थाना आने वाले सभी आम जनों के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किए जाने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया । 8. विगत माह बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/ पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कांडी थाना अंतर्गत गरदाहा मठ में राधा कृष्ण की मूर्ति चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मूर्ति बरामदगी में अहम भूमिका निभाने वाले पु0नि0 संजय खाखा, पुलिस निरीक्षक, मझिआंव अंचल; पुलिस अवर निरीक्षक फैज़ रब्बानी, थाना प्रभारी, कांडी; पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार, अनुसंधान विंग; पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार दास, कांडी; पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार शर्मा, कांडी; पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा, कांडी; पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, गढ़वा; पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, रंका; सहायक पुलिस 44 इरफान अंसारी; सहायक पुलिस 27 अविनाश कुमार द्विवेदी; आरक्षी 490 संजीव कुमार को सम्मानित किया गया। गढ़वा थाना अंतर्गत पिकअप वाहन के मालिक और चालक रविरंजन की हत्या में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी करने एवं लूटे गए पिकअप वाहन को उत्तर प्रदेश से बरामद करने में अहम भूमिका निभाने के लिए कृष्णा कुमार, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, गढ़वा; पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार; पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार कुशवाहा; पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार; पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे; पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश मरांडी; पुलिस अवर निरीक्षक राजू उरांव; सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह; आरक्षी 331 श्याम बिहारी यादव; आरक्षी 07 नरेश माझी; आरक्षी 859 अमित कुमार सिंह; आरक्षी 1123 नंदलाल; आरक्षी 470 इंद्र कुमार मंडल; आरक्षी 485 चंद्रेश कुमार रवि; आरक्षी 593 समेंद्र कुमार सिंह; आरक्षी 1035 श्रीकांत पासवान; आरक्षी 512 नीरज कुमार पांडेय चालक आरक्षी 117 शशि कुमार बिन्दा को सम्मानित किया गया।  भंडरिया थाना अंतर्गत मेडिकल कैंप सहित सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने में लक्ष्मीकांत, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, भंडरिया; ओमप्रकाश दास, परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, गढ़वा; सुरेन मुर्मू, परिचारी, पुलिस केंद्र, गढ़वा को सम्मानित किया गया।                                                

अपराध गोष्टी के पश्चात पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके समाधान का आश्वासन दिया गया।










Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi