गढ़वा: कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित दो दिवसीय स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक/ बालिका वर्ग में 70-70 प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। कुल 661प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,इनमें दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। दूसरे दिन के 1500 मीटर के अंदर 18 वर्ष आयु वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता में सोनू कुमार रवि को प्रथम नीतीश कुमार मिंज को द्वितीय एवं राम कुमार पाल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं 14 आयु वर्ग के बालिकाओं के 600 मीटर दौड़ में मंजू कुजूर को प्रथम सबीना कुजूर को द्वितीय एवं मंजूषा हुजूर को तृतीय स्थान प्राप्त हुए वहीं 1500 मीटर के 20 वर्ष आयु वर्ग के लड़की दौड़ प्रतियोगिता में सुषमा कुमारी को प्रथम पूजा कुमारी को द्वितीय एवं ललिता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुए ।इसी तरह अंडर-14 आयु वर्ग के 600 मीटर के बालक दौड़ में अख्तर अंसारी का प्रथम अभिषेक दुबे को द्वितीय एवं शाह वीर कुजूर को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।