गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत गठित जिला सलाहकार कमेटी की बैठक आहूत की गई- Garhwa

 आज दिनांक 04 मार्च 2022 को उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत गठित जिला सलाहकार कमेटी की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नवीनीकरण पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत नया अल्ट्रासाउंड केंद्र का पंजीयन हेतु पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर कृत कार्रवाई एवं अनुपालन तथा अग्रेत्तर कार्रवाई, पंजीकृत संकट मोचन अल्ट्रासाउंड केंद्र गढ़वा के द्वारा प्राप्त आवेदन पर निर्णय उपरांत कृत कार्रवाई एवं जिला अंतर्गत सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण कार्य की समीक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग की इस बैठक में भवनाथपुर माइंस हॉस्पिटल के बारे में बताया गया कि 2018 के बाद रिन्यूअल नहीं हुआ है परंतु अभी तक चल रहा है। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा इसके निरीक्षण के उपरांत यदि गलत तरीके से संचालित पाया जाता है तो उसे बंद करने का निर्देश दिया गया। 

जिलेभर में संचालित विभिन्न नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों के द्वारा रिनुअल अथवा पंजीकरण के लिए दिए गए आवेदन पर लंबी अवधि तक निष्पादन नहीं होने की स्थिति में उपायुक्त गढ़वा श्री घोलप द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं 3 महीने के अंदर प्रस्तावित आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय पर 2 से 4 दिनों के अंदर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कार्यों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें एवं कार्य के प्रति सरलीकरण की प्रक्रिया अपनाऐं। कार्य के निष्पादन हेतु विधिवत रूप से S.O.P. बनाने का निर्देश दिया गया ताकि सूचीबद्ध तरीके से कार्य संपन्न किया जा सके एवं पता चल सके कि कोई भी काम किस लेवल तक हो चुका है।

 प्राप्त आवेदनों पर विभाग की ओर से त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं लापरवाह कर्मियों व पदाधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने एवं नियमित रूप से निर्धारित अवधि में बैठक आयोजित करने की भी बात कही। उक्त समीक्षात्मक बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ० कमलेश कुमार, डी आर सी एच ओ डॉ० संध्या टोप्प्नो, एसीएमओ डॉ जेपी सिंह डॉक्टर स्नेह लता राज, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर निशांत, सुजीत मुंडा, प्रवीण कुमार एवम अन्य लोग उपस्थित थें।




Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi