घटहुआँ कला पंचायत सचिवालय के प्रांगण में मंगलवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया REPORT BRAJESH PANDAY

 कांडी/गढ़वा : कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला  पंचायत सचिवालय के प्रांगण में मंगलवार को  किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । जहां बीटीएम रंजित सिंह, किसान मित्र जयमंगल राम, राजकिशोर यादव की उपस्थिति में शिवरी गांव निवासी सह अनुभवी किसान रामनाथ पाल ने उपस्थित किसानों को द्वितीय हरित क्रांति योजना अंतर्गत स्वि विधि से गेहूं की खेती करने सहित अन्य फसलों के सम्बंध में विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूरिया, डीएपी, कीटनाशक से दिनों दिन खेत बंजर होता जा रहा है। उन्होंने किसानों को बीज का चुनाव, उपचार, खेत की तैयारी, उपज व लाभ के बारे में बताया। उन्होंने घर पर ही कम्पोस्ट बनाने की जानकारी दी। साथ ही  किसानों ने नीलगायों द्वारा फसलों को नष्ट करने के सम्बंध में  उन्हें अवगत कराया। इस संबंध में भी किसान रामनाथ पाल ने नीलगायों से बचाने का उपाय बताया। मौके पर संजय साह, बसंत राम, सुनील चौबे, सुरेश प्रसाद साह, ललित नारायण चौबे, संजय मेहता, विजय विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, आरिफ अंसारी, श्यामनारायण साह, अखिलेश गुप्ता, जित्येन्द्र मालाकार, अरुण गुप्ता, गया राम सहित कई अन्य महिलाएं व पुरुष किसान उपस्थित थे।






Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi