कांडी /गढ़वा : कांडी-प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों जिनका बैंक में खाता नही खुल सका था का खाता खोलने के लिए प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।आज के आयोजित शिविर में 61 बच्चों का खाता एचडीएफसी बैंक में खोला गया।सुबह से ही बड़ी संख्या में अभिभावक व शिक्षक अपने बच्चों के साथ बीआरसी प्रांगण में उपस्थित थे।बच्चों का बैंक में खाता खोलने के लिए एचडीएफसी बैंक गढ़वा से चार सदस्यीय टीम आई थी जिसमें जिआईबी तुसार रंजन,बीएसओ दीपक विश्वकर्मा ,अविनाश सिंह व बीडीआर पप्पु पान्डेय ने सभी बच्चों का खाता खोले।बीपीओ बिरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बहुत से बच्चों का बैंक खाता नही खुल सका था।जिस कारण वैसे बच्चे सरकारी लाभ से वंचित हो रहे थे।खाता खुल जाने के बाद अब सभी बच्चे सरकारी लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे।उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी से सहमति प्राप्त कर खाता खोलने के लिए संकुल स्तर पर भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।ताकि बच्चों को व अभिभावकों को सुविधा मिल सके।
मौके पर एमआईएस ऑपरेटर उज्जवल दीप गुप्ता ,सीआरपी प्रभु राम,अरुण कुमार,जगरनाथ चौधरी,सुमंत राम, प्रदीप कुमार यादव,हेडमास्टर मोहम्मद गुलाम कादिर,देवेंद्र कुमार तिवारी,इमरान आलम सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।